
मीरजापुर पुलिस का सराहनीय कार्य, ठगी व महिला अपराधों में 4 अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर। जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में मीरजापुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए ठगी, आत्महत्या के लिए उकसाने तथा नाबालिगों से यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में नामजद अभियुक्त उज्ज्वल सरोज उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई।
वहीं थाना हलिया क्षेत्र में एक विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मृतका के पति अरुण कोल उर्फ बबुन्दर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। मामले में बीएनएस की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज है।
थाना चुनार पुलिस ने नाबालिग से अश्लील हरकत व धमकी देने के आरोपी रमेश चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में थाना अदलहाट पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में वांछित अभियुक्त बसंत बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस प्रकरण में भी पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
इसके अतिरिक्त, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के तहत कुल 13 व्यक्तियों का चालान किया है। इनमें थाना कोतवाली देहात, चील्ह, संत नगर और मड़िहान क्षेत्र शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिला एवं बाल अपराधों के साथ-साथ ठगी जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।















