मिर्जापुर में डॉक्टर और पुलिस मिलकर धूम्रपान करने वालों से ले रहे हैं जुर्माना

155

*आज दिनांक 30.05.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में थाना को0कटरा पुलिस बल व डाक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 4800 रूपये का चलान किया गया तथा हिदायत दी गयी की सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान व तम्बाकू आदि के सेवन करने से बचे । इसी क्रम में थाना को0कटरा पुलिस व डाक्टरों के संयुक्त टीम द्वारा वहां मौजूद व्यक्तियों को धुम्रपान व तम्बाकू आदि के सेवन से स्वास्थ पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में बताकर जागरूक भी किया गया ।*