समाचारमिर्जापुर में तीन गाजा तस्कर 18 लाख के अवैध गांजा के साथ...

मिर्जापुर में तीन गाजा तस्कर 18 लाख के अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

*अनुमानित कीमत ₹ 18 लाख के अवैध गांजा व पिकअप के साथ 03 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः27.07.2023 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान पिकअप सवार तीन व्यक्तियों 1.सुभाषचन्द्र यादव, 2.ओमप्रकाश यादव, 3.राकेश यादव निवासीगण महगांव थाना राजातालाब

जनपद वाराणसी को पिकअप पर गद्दा व बोरियों के बीच में छिपाकर लादे गये 50 बण्डलों में कुल 50 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-106/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*पूछताछ विवरण —*


पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से पिकअप में गांजा छिपाकर लादकर जनपद वाराणसी में लाकर एक व्यक्ति को देते है जो मांग के अनुसार जनपद वाराणसी सहित अन्य आसपास के जनपदों में बिक्री करता है । जिससे हम लोगो की अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*


1. सुभाषचन्द्र यादव पुत्र स्व0मन्नालाल यादव निवासी महगांव थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-33 वर्ष ।
2. ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0किशोरी यादव निवासी महगांव थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-32 वर्ष ।
3. राकेश यादव पुत्र स्व0मुन्नूलाल यादव निवासी महगांव थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-34 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*

 50 किग्रा अवैध गांजा ।
 एक अदद पिकअप चेचिस नम्बर MAT464663MSB02844.
 जामातलाशी से ₹ 1330/- नगद व 02 अदद मोबाइल ।
*पंजीकृत आभियोग —*
मु0अ0सं0-106/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
 प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां-रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
 निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
 उप-निरीक्षक राजेश
चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं