मिर्जापुर में दोपहर 1:00 बजे से तेज बरसात के चलते लोगों को गर्मी से निजात दिला दिया।किसानों के भी चेहरे खिल उठे। झमाझम हो रहे भरी बरसात के चलते कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे किसानों को भी मुस्कराने पर मजबूर कर दिया।
*1.थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.06.2025 को एक व्यक्ति...