मिर्जापुर में दोपहर 1:00 बजे से तेज बरसात के चलते लोगों को गर्मी से निजात दिला दिया।किसानों के भी चेहरे खिल उठे। झमाझम हो रहे भरी बरसात के चलते कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे किसानों को भी मुस्कराने पर मजबूर कर दिया।
अपर खजुरी बांध का पानी सशर्त मिलेगा मिर्जापुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को, सिंचाई और पेयजल को दी गई प्राथमिकता
मीरजापुर।
मिर्जापुर में प्रस्तावित मिर्जापुर थर्मल एनर्जी...
मीरजापुर। 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र–सिविल लाइन से जुड़े 11 केवी फीडर टाउन नंबर-1 एवं टाउन नंबर-2 पर...