Breaking news
मीरजापुर
*दिल्ली से लौटे जमाती की जांच में दो लोग मिले कोरोना पॉजीटिव, 9 लोगों का भेजा गया था जाँच हेतु सेम्पल, एक अहरौरा थाना क्षेत्र व दूसरा जमालपुर थाना क्षेत्र का है निवासी, सीएमओ ओपी तिवारी ने की पुष्टि।*60 वर्षीय व 68 वर्षीय दोनों मरीज निजामुद्दीन जमात से होकर 22 तारीख को मिर्जापुर लौटे थे। कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद जिला प्रशासन में इन दोनों मरीजों के परिवारजनों को आइसोलेट करने का काम तेज कर दिया है। जिला प्रशासन इस तरफ भी काम शुरू किया है कि अभी तक यह दोनों पॉजिटिव मरीज किन-किन लोगों से मिले हैं एहतियातन उस तरफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। फिलहाल विंध्याचल में स्थित सीएचसी में इन दोनों मरीजों को रखा गया है। कल तक जनपद कोरोना संक्रमण के खबरों से बेफिक्र था लेकिन आज घटना उजागर होने के बाद लोगों के अंदर घरों में रहने की इच्छा शक्ति में वृद्धि देखी जा रही है ।बताया गया है कि यदि निजामुद्दीन मरकज में ही इन जमात इयों का बेहतर प्रबंधन हो जाता तो जनपद मिर्जापुर भी इस कलंक रूपी कोरोना से बचा रहता। शेरवा व जमालपुर के बसई गांव के निवासियों में ज्यादा हड़कंप दिखाई दे रहा है क्योंकि यह दोनों मरीज इसी इलाके के बताए गए है।
मिर्जापुर में दो करोना मरीज के मिलने से हड़कंप सीएमओ ने कि पुष्टि
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5