
*1. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.08.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला के भगा ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-175/2025 धारा 137(2),351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी-पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः09.08.2025 को उप-निरीक्षक रामदरश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत कुदारन नहर के पास से नामजद अभियुक्त चन्द्रशेखर निवासी डोहरी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 65,137(2),351(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी की 04 अदद मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः10.08.2025 को उप-निरीक्षक अवधेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत बजटा मेन रोड़ हाइवे के पास से चोरी की 04 अदद मोबाइल के साथ अभियुक्त गुड्डू बिन्द पुत्र दशरथ बिन्द निवासी दादर कला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि चोरी की मोबाइलों बेचकर प्राप्त पैसे को हम लोग आपस में बाँट लेते है । थाना जिगना पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-239/2025 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-04
थाना विन्ध्याचल-06
थाना लालगंज-06
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-04
थाना जमालपुर-03
थाना मड़िहान-04