मिर्जापुर में नितिन गडकरी व आनंदीबेन पटेल के आगमन के दृष्टिगत भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,कई रूट किए गए डाइवर्ट

489

दिनांक 01.03.2024 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विध्यांचल आगमन भ्रमण व जनसभा और दिनांक 02.03.2024 को राज्यपाल के जनपद आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 29.02.2024 व दिनांक 01.03.2024 को जनपद मीरजापुर मे भारी वाहन पर लगी नोएन्ट्री नही खोली जायेगी अर्थात 29.02.2024 प्रातः 06.00 से लेकर 02.03.2024 को सायं 21.30 बजे तक जनपद मीरजापुर मे भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहनो के लिए डायवर्जन प्लान निम्नवत हैः-
1. गोपीगंज से होकर चील्ह तिराहा होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनो को चील्ह तिराहे से वाया औराई ,राजातलाब, टेगंरामोड़ नरायणपुर चुनार होते हुवे मीरजापुर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
2. औराई के रास्ते होते हुवे वाया चील्ह तिराहा मीरजापुर की तरफ प्रवेश करने वाले भारी वाहनो को टेढ़वा चौकी से वाया औराई राजातलाब टेंगरामोड़ नरायणपुर चुनार की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. माण्डा,जिगना होते हुवे विन्ध्यांचल के रास्ते मीरजापुर मे प्रवेश करने वाले भारी वाहनो को गैपुरा चौराहा से वाया विजयपुर होते हुये लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
4. लालगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो समोगरा बाई पास करनपुर चौकी से होते हुवे बथुआ तिराहा की तरफ प्रवेश होते है, इन सभी वाहनो को समोगरा बाईपास से चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
5. राजगढ़,मडिहान बरकछा होते हुवे शहर मीरजापुर मे प्रवेश करने वाहनो को यादव चौराहा बरकछा से प्रयागराज की तरफ जाने के लिए लालगंज की तरफ व वाराणसी,भदोही जाने के लिए चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
6. चुनारि के रास्ते अघवार पड़री होते हुवे शहर मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को अघवार से लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
7. यह डायवर्जन दिनांक 29.02.2024 से प्रातः 06.00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 02.03.2024 को साय 21.30 बजे तक यातायात व्यवस्था हेतु लागू रहेगा।
8. उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी बस/किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगे।
9. इस डायवर्जन के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने व चौकियों से लगे अधि0/कर्मचारी गण उच्चाधिकारीगण से वार्ता कर के ही किसी वाहन को अवमुक्त करेंगे।
*आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।*