जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मीरजापुर 05 अप्रैल 2023- जिला निर्वाचन अधिकारी/
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विधानसभा 395-छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्वाचन से सम्बन्धित
आने वाली शिकायतो को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत/सूचना को तत्काल सम्बन्धित अधिकरी को अवगत कराते हुये निस्तारण सुनिश्चत कराया जाय। उन्होने कहा कि कोई भी
मतदाता/नागरिक 1950 टोल फ्री नम्बर अथवा सिविजिल आदि पर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकयत दर्ज करा सकता हैं। उन्होने कहा कि एम0सी0एम0सी0 का भी मानिटरिंग कंट्रोल रूम से किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।