मिर्जापुर में पति ने तवे से पत्नी पर किया वार,पत्नी की मौत पुलिस मौके पर

185

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांकः 30.07.2025 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम खजुरी में एक घटना घटित हुई

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
जिसमें पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद में पति द्वारा पत्नी पर तवे से प्रहार किया गया जिससे पत्नी की मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । थाना को0देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है तथा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है । तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।*