समाचारमिर्जापुर में पुलिस निरंतर लोगों तक पहुंचा रही है राहत सामग्री

मिर्जापुर में पुलिस निरंतर लोगों तक पहुंचा रही है राहत सामग्री

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर, 94 53 82 1310
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण —*
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 08.04.2020 को चौकी प्रभारी तिलांव व उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी थाना लालगंज द्वारा थाना क्षेत्र नदगहना,नरैना कला,बरक्छ पहाड़ी कोल बस्ती के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के 80 परिवारों को राशन का वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं