समाचारमिर्जापुर में पुलिस ने 35 लाख का अवैध गांजा बरामद किया, 6...

मिर्जापुर में पुलिस ने 35 लाख का अवैध गांजा बरामद किया, 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया



*अनुमानित कीमत ₹ 35 लाख का अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद, 06 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 12.12.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना कछवां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से कार व मोटरसाइकिल सवार 06 नफर अभियुक्तों 1.चन्द्रमणि उर्फ डब्लू निवासी भटेवरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.इमरान अली निवासी कंतित गजिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3.आशुतोष उर्फ प्रिंस निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 4.राहुल कुमार मिश्र निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 5.फिरोज अहमद निवासी कंतित गजिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 6.बाल अपचारी को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से कार Santro व i20 में पैकेटो में रखा हुआ कुल 100 किग्रा अवैध गांजा(अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-172/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार Santro वाहन संख्याःUP 32 CQ 5402 व i20 वाहन संख्याःUP 65 AY 2041 तथा मोटरसाइकिल Hero Xtreme वाहन संख्याःUP 63 AW 2745 को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*विवरण पूछताछ —*
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग विगत् कुछ दिनों से गांजा खरीद कर बिक्री करने का काम करते है । गांजा को गोपालगंज बिहार से खरीद कर कार से लाते है जिसे जनपद मीरजापुर, प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बेच कर पैसा कमाते है तथा गांजा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगो ने गांजा बिक्री के पैसो से ही पकड़ी गयी कार Santro व i20 तथा मोटरसाइकिल Hero Xtreme को भी खरीदे थे ।
*
*बरामदगी विवरण —*
• 100 किग्रा अवैध गांजा ।
• एक अदद Santro कार वाहन संख्याःUP 32 CQ 5402
• एक अदद i20 कार वाहन संख्याःUP 65 AY 2041
• एक अदद मो0सा0 Hero Xtreme:UP 63 AW 2745
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
प्रभारी निरीक्षक एसओजी सत्येन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम ।
प्रभारी स्वाट/संर्विलांस राजेश चौबे मय पुलिस टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं