समाचारमिर्जापुर में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 22 उप निरीक्षक हुए इधर...

मिर्जापुर में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 22 उप निरीक्षक हुए इधर से उधर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्नांकित उप निरीक्षक को स्थानान्तरित किया गया है —*
1. उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा –चौकी प्रभारी वासलीगंज से पुलिस लाइन ।
2. उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी वासलीगंज ।
3. उप निरीक्षक आशुतोष सिंह – चौकी प्रभारी कजरहट से पुलिस लाइन ।
4. उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह – चौकी प्रभारी अस्पताल से चौकी प्रभारी कजरहट ।
5. उप निरीक्षक सुखवीर सिंह – चौकी प्रभारी लालडिग्गी से पुलिस लाइन ।
6. उप निरीक्षक लल्लन यादव – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार ।
7. उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र – चौकी प्रभारी डंकीनगंज से पुलिस लाइन ।
8. उप निरीक्षक दिलीप कुमार – चौकी प्रभारी कस्बा कछवां से चौकी प्रभारी डंकीनगंज ।
9. उप निरीक्षक मनोज कुमार राय – चौकी प्रभारी अष्टभुजा से चौकी प्रभारी अस्पताल ।

10. उप निरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चेतगंज ।
11. उप निरीक्षक राधेश्याम – थाना लालगंज से चौकी प्रभारी भैंसा ।
12. उप निरीक्षक हरिकेश सिंह – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा (लालगंज) ।
13. उप निरीक्षक कन्हैया राम – थाना हलिया से चौकी प्रभारी मतवार ।
14. उप निरीक्षक रविकान्त मिश्रा – चुनाव सेल से चौकी प्रभारी मण्डी ।
15. उप निरीक्षक कृष्ण कान्त त्रिपाठी – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा कचार ।
16. उप निरीक्षक संजय सिंह – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी ।
17. उप निरीक्षक नीलम त्रिपाठी- थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी महिला अस्पताल ।
18. उप निरीक्षक फुलचन्द निषाद – चौकी प्रभारी गुरसण्डी से थाना को0देहात ।
19. उप निरीक्षक पुनीत गुप्ता – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा कछवां ।
20. उप निरीक्षक शाहित यादव- पुलिस लाइन से थाना कछवां ।
21. उप निरीक्षक मोती सिंह यादव थाना विन्ध्याचल से चौकी प्रभारी अष्टभुजा ।
22. उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार से चौकी प्रभारी लालडिग्गी ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं