
मिर्जापुर। दीपावली के पावन अवसर पर जनपद मिर्जापुर में पुलिस विभाग ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात शिखा भारती ने विंध्याचल क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों से ससम्मान भेंट की, उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।
वृद्धाश्रम में जब क्षेत्राधिकारी शिखा भारती ने वृद्धजनों के बीच दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं, तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनापन और सम्मान पाकर वृद्धजन भावुक हो उठे। दीपावली का यह पर्व उनके लिए नई रोशनी और स्नेह का संदेश लेकर आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की इस पहल को जनपदभर में सराहना मिल रही है। लोग इसे पुलिस की मानवीय छवि का सकारात्मक उदाहरण बता रहे हैं।
मिर्जापुर की यह पहल प्रदेश स्तर पर भी प्रेरणादायक मानी जा रही है, जहाँ पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की भावनाओं से भी जुड़ती दिखाई दे रही है।