*ब्रेकिंग मिर्जापुर*
चर्चा के मुताबिक रामसहाय सिंह ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है चर्चा के हवाले से आई खबर के मुताबिक लोग दबी जुबान से भी चर्चा कई प्रकार की बातें कर रहे थे ।
कौन सा दबाव था किस चीज का तनाव था या क्या उनके मन में चल रहा था या किसी ने कोई षड्यंत्र कर डाला तमाम बातों के रहस्य से पर्दा तभी उठेगा जब विधिवत्त जांच होगा*मिर्जापुर।* मड़िहान तहसीलदार के पेशकार रामसहाय सिंह ने आज सुबह जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान हुई मौत।