मिर्जापुर में प्रभारी मंत्री नन्दी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत की पदयात्रा

140

मिर्जापुर के लोगों ने भी नरेंद्र मोदी का जताया आभार कहा वास्तविक उत्सव की हो रही है अनुभूति।

*GST सुधारों से होने वाले लाभ साझा किए*

*व्यापारियों से किया निवेदन कि टैक्स संशोधन का लाभ कंज्यूमर तक पहुंचे*

*व्यापारियों से संवाद कर भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा की*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ एवं जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत अपने प्रभारी जनपद मिर्जापुर के नगर क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पदयात्रा कर व्यापारियों, वेंडरों एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया। पदयात्रा में 800 से ज्यादा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल रहे।

घंटाघर चौराहे से पेहटी चौराहा, गिरधर चौराहा, वासलीगंज होते हुए संकट मोचन मंदिर तक पदयात्रा की। इस दौरान मार्ग पर स्थित कई दुकानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। जीएसटी की घटी दरों को लेकर उनसे संवाद किया और GST दर कम होने से हो रहे फायदे पर चर्चा की।

मंत्री नन्दी ने Next-Gen GST Reforms जनजागरण अंतर्गत व्यापारियों व नागरिकों से सीधा संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं को सुना और GST सुधारों के लाभ साझा किए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरल, पारदर्शी और जनहितैषी GST व्यवस्था ने न केवल आम जनता को राहत दी है, बल्कि व्यापार, उद्योग और स्थानीय बाजारों को नई गति व विश्वास भी प्रदान किया है।

‘जीएसटी बचत उत्सव’ के अंतर्गत व्यापारियों, वेंडरों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा की तथा दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में नए GST स्लैब में हुई कमी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान व्यापारियों से निवेदन किया कि टैक्स में जो संशोधन हुआ है, वो कंज्यूमर तक पहुंचे और ऐसा प्रयास करें कि उनकी दुकानों में स्वदेशी सामान ही बिके।
यह बदलाव सिर्फ़ कर सुधार नहीं, बल्कि “GST बचत उत्सव” है, जो हर घर की समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है।
यह कदम गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति, व्यापारी और MSMEs को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा।
सरकार ने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्षों से लंबित जीएसटी रिफंड शीघ्र जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे व्यापारियों को तुरंत राहत मिलेगी।

इस दौरान शहर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुंदर केशरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।