मिर्जापुर में फर्जी ड्रग लाइसेंस पर कफ सिरप का धंधा करने वाला गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि फर्जी ड्रग लाइसेंस पर कफ सिरप की सप्लाई, थाना अदलहाट पुलिस ने नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
मीरजापुर। थाना अदलहाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमे में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कफ सिरप की अवैध सप्लाई कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, थाना अदलहाट में पंजीकृत मु0अ0सं0 378/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1), 208(b), 61(2) बीएनएस तथा 26डी, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले में अभियुक्त अजीत यादव निवासी बरईपुर नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को सघन पूछताछ के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी की फर्म निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम पर झारखंड के रांची स्थित शैली ट्रेडर्स से लगभग 23,000 सीसी न्यू फेन्सेडिल कफ सिरप (100 एमएल) की सप्लाई कराई गई थी। पूछताछ और विवेचना में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स मौके पर क्रियाशील नहीं पाई गई और केवल एक-दो बार ही दुकान खोली गई थी, जबकि दवा का वास्तविक व्यवसाय नहीं किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के ड्रग लाइसेंस में लगाए गए आधार कार्ड का पता बरईपुर नारायणपुर थाना अदलहाट दर्शाया गया था, जो फर्जी पाया गया। वहीं बैंक खाते में लगाए गए आधार कार्ड का पता मोहल्ला छोटी गैवी थाना सिगरा वाराणसी पाया गया, जिससे ड्रग लाइसेंस में प्रयुक्त आधार कार्ड के कूटरचित होने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा, आरोपी की फर्म का खाता कोटक महिंद्रा बैंक, लहुरावीर वाराणसी में पाया गया, जिसमें लगभग 31 लाख 61 हजार 720 रुपये का टर्नओवर दर्ज है। पुलिस ने शैली ट्रेडर्स से भेजे गए माल की बिलिंग, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के नंबर और ट्रेसबिलिटी से संबंधित विवरण प्राप्त करने के लिए जीएसटी विभाग मीरजापुर से जानकारी मांगी है।
पुलिस के अनुसार, मामले में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, जिनकी तलाश और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ पुलिस टीम के साथ शामिल रहे।