
मिर्जापुर में बकरा-बकरी चोरी का आतंक, मंडी चौकी से चंद कदम पर चार बकरा व एक बकरी उड़ाए
मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी के समीप एक बार फिर चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मोहल्ला चोरवा बारी, जंगी रोड, मिर्जापुर में रहने वाले राजन बिंद के घर से चोरों ने चार बकरा और एक बकरी चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि जो बकरा बकरी ले गए उसके बच्चे यही रह गए जो दिन भर चिल्ला रहे हैं। यह घटना 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है।
पीड़ित राजन बिंद ने मंडी चौकी पर दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर के बाहर कई बकरियां बंधी थीं, जिनमें से चार बकरा और एक बकरी को चोरों ने रस्सी काटकर उठा लिया। परिजनों का कहना है कि चोरों ने पहले किसी तरल पदार्थ का स्प्रे कर बकरियों को बेहोश किया, क्योंकि यदि ऐसा न होता तो बकरियां रात में शोर जरूर करतीं।
घटना के बाद पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें घटना के समय एक 207 पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिया। आशंका जताई जा रही है कि इसी वाहन से चोरी की गई।
पुलिस चौकी के बेहद नजदीक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि चौकी की मौजूदगी के चलते वे स्वयं को सुरक्षित मानते थे, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने मानो चौकी की निगरानी को ही खुली चुनौती दे दी है।
गौरतलब है कि मिर्जापुर जनपद में बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। करीब 10 दिन पूर्व पड़री क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पिटाई की थी, इसके बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के कई इलाकों में बकरा-बकरी चोरी अब संगठित अपराध का रूप लेती दिख रही है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों की सघन जांच करने और सक्रिय गिरोहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।















