*थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत हुई बस दुर्घटना—*
आज दिनांक 23.06.2021 को समय करीब 15.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसनपुर के पास मिनी बस वाहन संख्याःयूपी 65 एआर 0871 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब 17-18 लोग सवार थे जिनमें से मुकेश पुत्र कमला शंकर उम्र करीब-04 वर्ष निवासी तेन्दुहनी थाना लालगंज मीरजापुर व श्रेया सिंह पुत्री राजेश सिंह उम्र करीब-15 वर्ष निवासिनी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर को हल्की चोंट आयी है तथा कमला शंकर पुत्र राजकुमार उम्र करीब-23 वर्ष निवासी तेन्दुहनी थाना लालगंज मीरजापुर व शिवम् पुत्र राजेश कुमार उम्र करीब-19 वर्ष निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर गंभीर रूप से घायल है । थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों को उपचार हेतु एपेक्स हास्पिटल चुनार भिजवाया गया है । जहां से चिकित्सको द्वारा शिवम् पुत्र राजेश कुमार उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया है तथा अन्य घायलो का इलाज जारी है । थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
मिर्जापुर में बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5