मिर्जापुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी, 11000 से ज्यादा लंच पैकेट बांटे गए

62

जनपद स्तर पर बाढ़ प्रभावितों को राहत एवं बचाव कार्य के अन्तर्गत 230 राहत खाद्यान किट
एवं डिग्निटी किट व 11770 लंच पैकेट का किया गया वितरण

2044 ओ0आर0एस0 पैकेट एवं 7170 क्लोरीन टेबलेट का किया गया वितरण

आवागमन प्रभावित ग्रामों में 99 साधारण नाव व 53 मोटरबोट संचालित

38 गठित मेडिकल टीम के तहत बाढ़ चैकियों पर 453 मानव का किया गया उपचार

43 गठित पशु शिविर के अन्तर्गत 85 पशुओं को किया गया उपचारित,
37 बाढ़ चैकी क्रियाशील -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में भ्रमणशील रहने का दिया निर्देश

प्राप्त रिपोर्ट के अनुार वर्तमान जलस्तर-78.430 मीटर, घटोतरी दर- (-)0.5 सेंटीमीटर प्रति घण्टा

मीरजापुर 05 अगस्त 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने बाढ़ प्रभावित परिवारों एवं प्रभावित पशुओं को त्वरित राहत व बचाव कार्य करने हेतु बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं को सुरक्षित स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी कार्य योजना बनाकर समयानुसार राहत शिविरों में रह रहें लोगो को लंच पैकेट, नाश्ता, चाय, शुद्ध पेयजल व बच्चों के लिए दूध का वितरण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम प्रत्येक बाढ़ चैकियों पर सक्रिय रहे तथा आस पास के सभी पीएचसी/सीएचसी में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इमरजेंसी मेडिकल टीम तैयार रखा जाए। संक्रामक रोग से बचाव के लिए हर सम्भव फागिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए। नुकसान हुई फसलों का बीमा कम्पनियों से उप निदेशक कृषि के द्वारा उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर- 76.724 मीटर गंगा नदी का खतरे का जलस्तर- 77.724 मीटर हैं।

दिनांक- 05/08/2025
समय- 5 अपरान्ह

वर्तमान जलस्तर- 78.430 मीटर
घटोतरी दर- (-)0.5 सेंटीमीटर प्रति घण्टा

वर्तमान में गंगा नदी में घटोतरी प्रारंभ हो गयी है द्य

जनपद स्तर पर किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का संक्षिप्त सारांश
1. वितरित राहत खाद्यान किट एवं डिग्निटी किट – 230
2. वितरित लंच पैकेट- 11770
3. वितरित ओ0आर0एस पैकेट एवं क्लोरिन टेबलेट- 2044 ओ0आर0एस पैकेट एवं 7170 क्लोरिन टेबलेट
4. आवागमन प्रभावित ग्रामों में संचालित साधारण नाव- 99
5. आवागमन प्रभावित ग्रामों में संचालित मोटर बोट- 53
6. संचालित राहत शिविर- 5 ( सदर-4, चुनार-1)
7. गठित मेडिकल टीम- 38
8. बाढ़ चैकियों पर उपचारित मानव- 443
9. गठित पशु शिविर- 43

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

10. सक्रिय बाढ़ चैकी- 37
11. बाढ़ में 43 पशु शिविरों पर उपचारित पशुओं कि संख्या- 85

तहसील सदर (कुल प्रभावित ग्राम-216)
1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-15 हरसिंहपुर, मल्लेपुर, बल्लीपरवा, महड़ौरा, भटौली, देव परवा, जूतिया पट्टी, देवरी मु0 विरोही, श्रीपट्टी, धौरहरा (कोन), तिलठी, मिश्रधाप, खुलुआ, मझलीपट्टी, अकोढी
2.फसल व आवागमन प्रभावित-16- बेलवन, बेदौली कला, राजापुर, सरैया कमरघटा, मुजेहरा कला, , नान्हूपुर, कतित, खुटहा मोनस, सिंधोरा, शिवमऊ, विजयपुर, गोपालपुर, राजापुर, विरोही, पिपराडांड, देवाही
3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-185- गैपुरा, खरका, गोड़सर पांडे, लखनपुर, गाजीपुर, लटियरा, जलालपुर (रा नि मझवा), मैनपट्टी कलां, गोड़री, मेउड़ी, ज्यूतिया पट्टी, मझगवा, गोगांव, मितई, कड़ेरुआ, मझगवां, हरदरा, नदनी, ककरहा, नेहियॉ, हीरा पट्टी, नान्हूपुर,कठवैया, नेवढ़िया छानबे , हुसेनीपुर, नीबी गहरवार, खैरा, पालपुर, कलना गहरवार, परवा, खुलुआ, परशराम पट्टी, काशी सरपति, पटखौली, लेडू, परवाराजधर, कौड़ियरा, रामपुर (तप्पा कोन), महदेवा, पतारी तिवारी, केशवपट्टी, शिवमऊ, मझली पट्टी, पठानचक, खम्हरिया कलां, श्रीपट्टी, मलाधरपुर, रामाचक, खुटहा मौनस, सिनहर दीक्षित, मल्लेपुर, रामचन्दरपुर रा.नि.गै, कोल्हुआ साहू, सिनहर कलां, मेहदिया, रामपुर (रा.नि.गैपुरा), कुरौठी सागर, सुखनई, नौगाँव, रानीचक, लखनपुर, सुपन्था, नौहा, रतनवो, लालापुर, सेमरा, सबेसर, रामपट्टी कला, रामपट्टी खुर्द, रामचंद्रपुर, रैपुरी, मिश्रधाप, मैनपट्टी खुर्द, थानी पट्टी, तिवारी पट्टी, रामनगर सीकरी, ऊंचडीह, माधोपुर, सदकू, निफरा, तिलई मौवार, आदमपुर, अकबर पट्टी, अनंतपुर, अधवार, भोगांव, आहोपुर, बबुरा, अनुरुद्धपुर पूरब पट्टी, बहलमो, चंडिका, अकसौली, चेहरा खादर, बाबू पतारी, अनुरुद्धपुर पश्चिम पट्टी, बढ़ौली, बजहा, चिल्ह, आराजी चेहरा, भटौली, बलापुर, चिन्दलिख, अर्जुनपुर, भटेवरा छानबे, चूरामन पट्टी, बरैनी, भाऊसिंह का पूरा उर्फ अतरैला, दत्ती पट्टी, चेहरा खादर, बिरौरा पांडे, बेदौली खुर्द, चपउर कला, देवीपुर, छत्रशाह पट्टी, चैखट, देवरिया दिलमन, भूसरौल, चेहरा, बिशुनपुर, गरौली, छिल्पी, छितम पट्टी, गौरा महदौरा, चेकसारी, गौतम पट्टी, देव परवा, छटहा, हथपेड़ा, जगदीशपुर, धर्मदास पट्टी, जौसरा, दामोदरपत्ती, कलना दुबे, धर्मदेवा, जोपा, डेरवा, कमासिन, दुगरहा आलम सिंह, देवाही, घर सुई, कोहलई, देवरी मु0 गौरा, गोपालपुर (रा0नि0 शहर), कुरैठी पांडे, धर्माधरपुर, केवटाबीर, गोपालपुर, मेवड़ी, रामपुर, चड़ियां, मटियारी, शिवरानी, तुलसी पट्टी, मवैया, नेवढ़िया कोन, चैमुख, गेगरांव, भुजौली पांडेय, चढ़ैचा, जलालपुर छानबे, नेवढ़िया घाट, बिहारी, शिउरा, लखोली, गंगाउत, मुगल पट्टी, तिलई चैहान, चकरा, बंछवा छानबे, दुबे पट्टी गैपुरा, महली पट्टी, दलापट्टी, गड़ौड़ी, गहिया, मदनपट्टी, भटेवरा कोन, बेलवन, भैदपुर, बभनी मु0 परवा, अनन्तपुर रा0 नि0 मझवां, बजहां
4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम- 0
5. केवल आबादी प्रभावित -0

तहसील चुनार (कुल प्रभावित ग्राम-177)
1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-36 धनैता,पिपरही,रामगढ़ कला, पसियाही, धन्नूपुर, प्रेमापुर, फुलहा,विदापुर,बगही,भवानीपुर, धरम्मरपुर, गांगपुर,शिवपुर,चंदापुर, काजिया, मनिकपुरा, भरपुर उर्फ चुनार, नागरपुर,रामरायपुर, बघेड़ा ,गोबिंदपुर, मेड़िया, जलालपुर माफी, ईश्वरपट्टी, भूआलपुर ,मिसिरपुरा,बेदौली, बशारतपुर,मझवा तराश,डोमनपुर, छिटकपूर, हासीपुर, बटुआ,गौरैया,सोनवर्षा,खानपुर 2.फसल व आवागमन प्रभावित-28- मझरा कला, शिखड , खैरा,नियामतपुर खुर्द,केशवपुर, बघेड़ी, नकहरा,समसपुर,जगदीशपुर उर्फ टम्मलगंज,धौरहरा, भैरही,रायपुरिया, ऐबकपुर मोहाना,सरैया सिकंदरपुर,विट्ठलपुर,भागीरथपुर,सद्दुपुर,सराय टेकाउर,बहरमगंज, सादी बांध,सुजायतपुर, नकहरा, सहसपुरा, पाहो,बेला,खैरा,सेमरा मु खैरा, मुकुंदपुर 3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-113- दीनानाथपुर,मझरा खुर्द, कांतापुर,रामगढ़ खुर्द,भेलमपुर, घमही ,मगरहा,पचराव, तमन्नपटी,शिल्पी, मढिया,मवैया,मोलनापुर, मुन्नीउद्दीनपुर, आराजी सोनवर्षा 753,749,चक मिल्की,चक बांध, चक विन्दा, चक भानू, ताल विसुई, आराजी लाइन सुल्तानपुर, सुल्तानपुर खास, महरछ, आराजी लाइन सुल्तानपुर, रामचक, चितरहा, चक खरई, चक खजुआ, चक गोरईया, कालूपुर, एबकपुर, काटा दुही पाहो,काटा दुही खैरा,कठेरवा,पयागपुर,जोगी भोगी कला,आ. मिसिरपुरा,चक पिपरी, अदलपुरा, मुजाहिदपुर,चक बसारत,चक बांध,चक ताल विशुई,चक कुशहा,चक विंदा,ताल विशुई, सैदपुर,चक तिसहा,ताल विशुई मु अदलपुरा,चक भानू, चकताल पश्चिम पट्टी, सुरसी, कुशहा, बगहा, पुरनपट्टी ,जेवरी, तिलंगासानी, तिलंगा मु हांसीपुर, लरछुट, मगरहा, बसंतपुर, पतलुकिया, रामदासपुर, भानपुर, चंचलिया, चकगंगार, अजीजगंज, विशेषर मु शेरपुर,शेरपुर,वाजिदपट्टी,दर्रा,आ धौरहरा हाता चैबे, हाता मिश्र, कामापुर,आ नागरपुर, बरेवा,जलालपुर मैदान,मानिकपुर,सझौली,आ सरैया सिकंदरपुर,आ मिलिट्री,आ महमदपुर,चक झोरी,दीक्षितपुर,पचेवरा, नवगरहा,विशुनपुर,लालपुर, जोगी भोगी खुर्द, पिरलींपुर ,फुलवाड़ी,हकानीपुर खुर्द,हकानीपुर कला, विशेषरपुर माफी, रायपुरिया (नारायनपुर), कोलउंद ,विशेषपुर मु.शेरपुर,बहादुरपुर,हथेड़ा, कमालपुर,काशीपुर, नियामतपुर खुर्द,दामोदर पट्टी, कैलहट, प्रतापपुर , फत्तेपुर,दर्रा, रामजीपुर,खैरुद्दीनपुर,महमदपुर, दुगाड़ी, बेलवारी,दीक्षितपुर, रुहेलापुर
4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-0,’
5. केवल आबादी प्रभावित -0

विशेष नोट-
1. आज दिनांक 05-08-2025 को कण्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत के अनुसार ग्राम खानपुर, कठिलवा, चुनार में गहरे पानी के मध्य पाकड़ पेड़ पर चढ़ गए 3 लड़कों को जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा स्थानीय नाविक एवं बाढ़ पी0ए0सी0 के नेतृत्व में सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।
2. दिनाँक 03-08-25 को जिलाप्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस एवं बाढ़ पी0ए0सी0 के नेतृत्व में ग्राम धरौरा, तहसील सदर में गहरे पानी के मध्य फंस गये दो बुजुर्गों का सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कार्य किया गया।
राहत हेतु किये गये मुख्य प्रबंध
1. आवागमन प्रभावित ग्रामों में संबंधित ग्राम के मार्गों पर नाव तथा मोटर बोट के तैनाती कि व्यवस्था कि गयी है स वर्तमान में जनपद के कुल 99 आवागमन प्रभावित ग्रामों में 152 नाव तथा मोटर बोट संचालित है।
2. बाढ़ के दौरान विभिन्न ग्रामों के प्रभावित मकानों कि आबादी को विस्थापित करने हेतु जनपद स्तर पर कुल 50 अस्थायी राहत शिविर को चिन्हित किया गया है। अस्थायी राहत कैम्प में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग राहत शिविर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, सामुदायिक किचन की स्थापना, विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है, जो कि बाढ़ के दौरान आबादी प्रभावित होने कि दशा में क्रियाशील कर दिये जायेंगे स वर्तमान में जनपद के कुल 5 राहत शिविर (सदर-4, चुनार-1) संचालित हैं।
3. बाढ़ के दौरान प्रभावित ग्रामों कि आबादी कि समस्याओं के तात्कालिक निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर कुल 37 बाढ़ चैकियों कि स्थापना कि गयी, जहां पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के कार्मिक कि ड्यूटी लगायी गयी है स एक बाढ़ चैकी से औसतन 10-12 ग्राम सम्बध्द रहते हैं।
4. अत्याधिक बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जहां बाढ़ के कारण परिवारों कि आजीविका प्रभावित होने कि स्थिति उत्पन्न होगी, वहां उन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु बाढ़ राहत एवं खाद्यान्न किट के वितरण कि व्यवस्था हेतु संबंधित फर्म का जनपद स्तर पर शासनादेश के अनुसार चयन कर लिया गया है।
5. जनपद स्तर पर बाढ़ के दौरान खोज एवं बचाव कार्य हेतु एस0डी0आर0एफ0 कि 1 टीम एवं पी0एस0सी0 कि एक टीम तैनात कि जा चुकी है।