
मिर्जापुर में बीती रात से ही आंधी चलने के साथ बादलों के गरजने की आवाज लोगों ने सुनी। प्रातः काल ही मोटी बूंदाबांदी के बाद अभी भी समाचार लिखे जाने तक झमाझम बरसात हो रही है ।हालांकि मुख्यालय से दूर हलिया आदि क्षेत्रों में बरसात की खबर नहीं है। शहरी इलाके व इससे सटे ब्लॉक मुख्यालयों से बरसात होने की खबर प्राप्त हो रही है।
होम समाचार















