अधिशासी अभियन्ता व 11 कर्मचारी अनुपस्थित एक दिन का वेतन काटने का निर्देश ।
मिर्जापुर 31 अगस्त , 2000- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज पूवार्यहन 10 बजकर 20 मिनट पर फतहां स्थित विदयुत वितरण गाण्ड दितीय कार्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी पहले अधिशासी अभियानता मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में गये जहां पर में अनुपस्थित पाये गये । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया जिसमें कुल ।1 कर्मचारियों के हस्ताकार नहीं किया गया था , जानकारी करने पर सहायक अभियन्ता के द्वारा जताया गया कि अभी कार्यालय नहीं आये है । जिस पर जिलाधिकारी में अनुपस्थिा कर्मचारी उदय सित . जनिल कुमार , विनोद कुमार सवारी लाल विपिन चन्द्रा , विक्कर मित्र किरन देवी , रजनी केशरवानी , कर सिंज्ञा चन्दल , सभी कार्यालय सहायक एवं विवेक कुमार , एवं मनीश कुमार मिश्रा टोल द्वितीय अनुपस्थित रहे जिनका एक दिन का वेतन आय करने का निर्देश देते हुये प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल वियत चितरण निगम वाराणसी को अवगत कराने का भी निर्देश दिया । अनुमानियत अधिशासी अभियान्ता मनोज कुमार यादव के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा तीन दिवा के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की गयी । निरीक्षण के दौरान यहां पर उपस्थित बित जमा कारने , बिल नकोचन एवं अन्य कार्य से आये उपोक्ताओं से जिलाधिकारी द्वारा बारा – पीत में की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि प्रातः 10 से ही अपने कार्य के लिये आये हैं परन्तु अभी रागा काउन्टर पर कोई कर्मचारी उपरित्या न होने का कारण लाइन में खडे है । कार्यालय में कार्यालय परिसर की साफ – सफाई भर नी जिलाभिकारी द्वारा असन्तोष माजा करते हुये निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कार्यालय व कार्यालय परिसर की सफाई करायी जाए दुझारा निरीमान में यदि गन्दगी पाया जाता है तो की कार्यवाही की जायेगी ।
मिर्जापुर में बिजली विभाग के 11 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5