मिर्जापुर में ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल का पोस्टमार्टम शुरू

मिर्जापुर में ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल का पोस्टमार्टम शुरू, पुलिस लाइन मोर्चरी पर भारी सुरक्षा – एसडीएम गुलाबचंद भी रहे मौजूद

मिर्जापुर। बहुचर्चित ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आज पुलिस लाइन स्थित मोर्चरी हाउस में उसका पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। बीती रात गंगा नदी के किनारे एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान परिजनों ने अब्दुल के रूप में की। पहचान की पुष्टि के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत एसडीएम सदर गुलाबचंद ने मौके पर ही पंचनामा कार्रवाई पूरी की थी।

शव को रात में ही मोर्चरी में रखवा दिया गया था, जिसके बाद सुबह परिजनों की सहमति मिलते ही मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी। परिजन भी मौके पर मौजूद हैं।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मोर्चरी परिसर को पुलिस ने पूरी तरह सुरक्षा घेरा बनाकर छावनी जैसा माहौल बना दिया है। एसडीएम गुलाबचंद, मजिस्ट्रेट, सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर निगरानी बनाए हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।

पोस्टमार्टम पूरी तरह वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है, ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही पारदर्शी रहे। फिलहाल प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें