मिर्जापुर में भयानक सड़क हादसा, दो फोर व्हीलर की टक्कर में ट्रैक्टर भी आकर भिड़ी 9 गंभीर घायल

320


आज दिनांक 18.05.2022 को समय 08.45 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डगमगपुर के पास कार बलेनो वाहन संख्याः UP 63 Z 1399 व बोलेरो वाहन संख्याः UP 64 P 2277 के बीच टक्कर हो गई इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रैक्टर भी टकरा गया । इस दौरान बलेनो कार में सवार 1-गौरव सिंह पुत्र सत्यनारायण प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष,2-सरोजा देवी पत्नी सत्यनारायण प्रसाद उम्र करीब 58 वर्ष, 3-सावित्री देवी पत्नी राम सेवक सिंह उम्र करीब 65 वर्ष, 4-चंद्रकला पत्नी गौरव सिंह, 5-यश कुमार पुत्र गौरव सिंह उम्र करीब 01 वर्ष तथा बोलेरो में सवार 1-नीलम पत्नी जितेंद्र कुमार सिंह उम्र करीब-35 वर्ष, 2-सावित्री देवी पत्नी कृष्ण कुमार उम्र करीब 55 वर्ष, 3-रामकुमार सिंह पुत्र शारदा प्रसाद सिंह उम्र करीब 45 वर्ष, 4-अभय सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह उम्र करीब-15 माह घायल हो गए । सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों उपरोक्त सभी को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है । घायल 1-गौरव सिंह पुत्र सत्यनारायण प्रसाद, 2-सरोजा देवी पत्नी सत्यनारायण प्रसाद गंभीर चोट आने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है । थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।