
दिनांकः28.10.2025 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत जसोवर मोड़ के पास आटो रिक्शा और खाली गैस टैंकर में
टक्कर हो गयी, जिससे आटो सवार घायल छात्रा मण्डलीय स्तर के खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने आ रहे थे । सूचना पर पुलिल के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आटो रिक्शा में सवार घायलों-1.वैष्णवी पुत्री दिनेश निवासी
कल्याणपुर पुराना शिब्ली रोड कानपुर उम्र करीब 15 वर्ष, 2. गौरी यादव पुत्री सतेन्द्र यादव निवासी छिपट्टी जैन स्ट्रीट कनौज उम्र करीब 15 वर्ष, 3. समृद्धि दूबे पुत्री अज्ञात निवासी लालकुआँ कन्नौज उम्र करीब 16 वर्ष, 4.निधि पुत्री रामगोपाल निवासी चौकी
मुस्तफाबाद कन्नौज उम्र करीब 15 वर्ष, 5. राधिका पुत्री मुकेश कुमार निवासी शादीपुर जनपद कन्नौज उम्र करीब 13 वर्ष,6. शिवानी पुत्री व निवासी अज्ञात,7. निहारिका पुत्री एवं निवासी अज्ञात, 8. कंचन पुत्री व निवासी अज्ञात उम्र करीब 12 वर्ष, 9.
अभिषेक दूबे (कोच/मैनेजर) पुत्र सत्यनरायण दूबे निवासी चौधरी सराय जनपद कन्नौज उम्र करीब 32वर्ष को जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा राधिका शिवानी, समृद्धि, वैष्णवी और निहारिका उपरोक्त को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया तथा शेष का इलाज जिला
अस्पताल मीरजापुर में चल रहा है । थाना को0देहात पुलिस द्वारा ट्रक व ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।














