मिर्जापुर में मॉक ड्रिल को लेकर हाई कमेटी बैठक आयोजित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में सुरक्षा/सतर्कता की दृष्टि से आयोजित की जाने वाली मॉक ड्रिल को लेकर पुलिस लाइन मीरजापुर में जनपद के विभिन्न विभाग के अधिकारीगण के साथ की गयी समन्वय बैठक —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांकः06.05.2025 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में संबंधित विभागों जैसे कि पुलिस-प्रशासनिक विभाग, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रेड क्रॉस सोसाइटी व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारीगणों ने भाग लिया । बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के उत्तरदायित्वों का स्पष्ट विभाजन करना, आपसी समन्वय की रणनीति तय करना, आवश्यक उपकरण, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, प्राथमिक चिकित्सा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है । बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि आम नागरिकों को मॉक ड्रिल के प्रति सूचित करके जागरूक करने की योजना बनाएं जिससे लोग किसी भी प्रकार से पैनिक न हो । सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और मॉक ड्रिल को वास्तविक आपात स्थिति जैसा बनाकर उसका अभ्यास करें साथ ही साथ स्कूल, कॉलेज व

बाजार क्षेत्रों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके । यातायात, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहेगा । जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीगण को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में मॉक ड्रिल से पहले लोगों को सूचित करें और अफवाहों से बचने की अपील करें । स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाइयों और चिकित्सा दल के साथ तैनात रहने को कहा गया । अग्निशमन विभाग को समय पर पहुंचने की योजना तैयार करने को कहा गया । नगर पालिका को मॉक ड्रिल स्थल पर साफ-सफाई, पानी व टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।