मिर्जापुर में मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल चालक सोनभद्र निवासी हुए घायल

17

*आज दिनांक 14.01.2021 को समय लगभग 18.45 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा सोनभद्र मार्ग पर ग्राम छातो पुल के पास दो मोटर साइकिलों का आपस एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे एक मो0सा0 सवार अभी केशरी पुत्र संतोष केशरी व अवधेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासीगण मद्दुपुर थाना रावट्रसगंज जनपद सोनभद्र घायल हो गये सूचना पर, थाना अहरौरा व यूपी 112 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहा उपचार के बाद दोनो की स्थिति सामान्य है ,परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*