समाचारमिर्जापुर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों के नहर में गिरने से हुई...

मिर्जापुर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों के नहर में गिरने से हुई मौत

दिनांक-21/22.06.2023 की रात्रि थाना संतनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुबरी पटेहरा के पास दो मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP65AB8457 व UP63AW9487 पर सवार व्यक्तियों के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर

पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवारों को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाय गया । जहां चिकित्सकों द्वारा 1.प्रमोद पुत्र जीवित राय उम्र करीब 21 वर्ष व 2.मनीष पुत्र स्व0रामकरण उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल रामबाबू पुत्र गिरजा शंकर

निवासी पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व जानकी पुत्र बद्री निवासी नदीहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को बेहतर इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय

मीरजापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रामबाबू उपरोकत की मृत्यु हो गयी तथा घायल जानकी उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया

गया है । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं