मिर्जापुर में लड़की के घर में घुसकर ब्लेड मारने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांकः05.12.2025 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को एक व्यक्ति द्वारा ब्लेड से घायल कर दिया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम व वरिष्ठ अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे । पीड़िता को यथाशीघ्र मंडलीय अस्पताल में पहुंचाकर इलाज कराया गया। चिकित्सकों के द्वारा परिक्षणोंपरान्त अवगत कराया गया कि पीड़िता की स्थिति सामान्य एवं ठीक है, किंतु बेहतर उपचार हेतु जनपद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि पीड़िता और अभियुक्त ककरीब एक साल से परिचित है, किन्तु इनके मित्रता में कटुता आने के कारण आज अभियुक्त द्वारा इस घटना को कारित किया गया है। पीड़िता के भाई के तहरीर पर एक नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है । पुलिस के द्वारा 07 लोगों को हिरासत में लिया है जिसके अनुरूप पूछताछ की जा रही है । प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस की 04 टीमें गठित कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दबिश दी जा रही है । पुलिस के द्वारा ऐसे गंभीर अपराध में अभियुक्त के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें