विश्वकर्मा दिवस के पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
पथरहिया स्थित विकास भवन में जन प्रतिनिधि के द्वारा लाभार्थियो को वितरण किया गया टूल किट
मीरजापुर 16 सितम्बर 2023- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस के पूर्व संध्या पर लखनऊ लोक भवन में आयोजित विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल वितरण कार्यक्रम को जनपद के पथरहिया स्थित विकास भवन में जन प्रतिनिधिगण व अधिकारियों, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद राज्यसभा राम सकल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह, विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी के अलावा कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उ0प्र0 के प्रतिनिधि अशोक कुमार, विधायक मझवा के प्रतिनिधि उमाशंकर बिन्द जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर नाई, कुम्हार, हलवाई, बढ़ई आदि से जुड़े लाभार्थियो को उनके स्वारोजगार को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत टूल किट का वितरण भी जन प्रतिनिधिगण के द्वारा किया गया। तत्पश्चात अपने सम्बोधन में सांसद राज्यसभा रामसकल ने कहा कि गांव में लोहार, कुम्हार, नाई, बढ़ई आदि कारीगरो का पुरानी परम्परा है जिससे वे अपना जीवन यापन करते आ रहै परन्तु
आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उनका रोजगार आगे नही बढ़ पा रहा था। वर्तमान सरकार के द्वारा उन्हे अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिये कम ब्याज दर पर श्रऋ उपलब्ध कराने के साथ ही निशुल्क टूल किट दिया जा रहा है जिससे वे अपने स्वारोजगार को आगे बढ़ाकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि प्राचीन काल से नाई गांव में बाल काटने के साथ ही सर्जन का भी काम करते थे उन्ही के द्वारा फुन्सी फोड़ा आदि का
आपरेशन कर गांव की जड़ी बूटियो को लगाकर ठीक किया जाता था। इसी तरह उनके रोजगार जो जिस क्षेत्र में है उसे बढ़ाने की दिशा में हमारी सरकार कार्य रही हैं। विधायक मड़िहान रमा शंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा लगभग 20 लाख लोगो को विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से रोजगार मेला आयोजित कर दियाया गया। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत भी प्रदेश सरकार के द्वारा निशुल्क टूल किट देकर तथा कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर उनके रोजगार को बढ़ाने का कार्य कर रही है ताकि समाज की मुख्य धारा से जुड़ते हुये अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर करें। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के पूर्व सभी जन प्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुये आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, प्रबन्धक लीड बैंक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।