कारोबारमिर्जापुर में विश्व स्तरीय सुविधा युक्त जिम का उद्घाटन

मिर्जापुर में विश्व स्तरीय सुविधा युक्त जिम का उद्घाटन




जनपद मिर्जापुर में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीनों के साथ सर्व सुविधा संपन्न जिम का आज बुधवार को नारघाट स्थित दिव्य कुंज भवन में संपन्न हुआ ।
उद्घाटन के दौरान जिम प्रेमियों की मौजूदगी देखी गई ।
केजीएन 2.0 के नाम से जिम आज से जनपद मिर्जापुर वासियों के लिए चालू हो गया है ।

जिम संचालक के मुताबिक जिम में विशेषज्ञ टीमों के द्वारा सलाह दी जाती है एक्सपर्ट की निगरानी के बीच शरीर को स्वस्थ सुडौल बनाने की भी गाइडलाइन दी जाती है ।
बताया गया कि जिम में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
अत्याधुनिक मशीनों की मौजूदगी के अलावा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा गार्ड पार्किंग व चुनिंदा खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता रखी गई है ।

केजीएन 2.0 के संचालक लकी ने टीवी हंड्रेड से वार्ता के दौरान बताया कि महिलाओं पुरुषों के लिए अलग से केविन भी बनाए गए हैं ,जिसमें इच्छा के अनुसार जिम में आने वाले लोग विशेष परिधान का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

चेंज रूम स्ट्रांग रूम और लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि लोग अपने आवश्यक सामग्रियों को सुरक्षित भी रख सकते हैं ।

पूरे शरीर के अलावा शरीर के विभिन्न अंगों के मद्देनजर प्रत्येक अंगों के लिए सुंदर आकर्षक सुडोल गठीला और लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से कई प्रकार के अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स उपलब्ध कराए गए हैं।
उद्घाटन के दौरान जहीर खान ,शादाब खान ,इमरान खान लकी खान अबुल ,फैज व अन्य युवा वर्ग की मौजूदगी अत्यधिक दिखाई दी जबकि संचालक ने बताया कि सभी वर्गों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं जिम आम जनमानस के लिए सातों दिन10 घंटे से ज्यादा खुला रहेगा। लोग अपने समय के अनुसार टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं