समाचारमिर्जापुर में व्यवसायियों और पुलिस की दोस्ती अपराधियों पर पड़ेगी भारी -रमेश...

मिर्जापुर में व्यवसायियों और पुलिस की दोस्ती अपराधियों पर पड़ेगी भारी -रमेश अग्रहरि



मीरजापुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में लालडिग्गी स्तिथ मिलन पैलेस में जिलेमें पिछले छः माह में हुए कुछ घटनाओं के खुलासे को लेकर आंदोलनरत रहे व्यापारियों ने खुलासों पर हर्ष जाहिर करते हुए जनपद पुलिस के जाबाज़ जवानों सहित अधिकारियों का सम्मान समारोह रख हौशला अफजाई की।
सर्वप्रथम माँ विंध्याचल देवी के चित्र पर माल्यानपर्ण कर व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केशरी ने कहा कि जनपद मीरजापुर सवेंदनशील जिला है।कभी-कभी कुछ असामाजिक तत्व अपने आपराधिक कृत्यों से जिले के गौरव को दूषित करने का कुत्शित प्रयास करते रहते है।जिस पर सवेंदनशील सामाजिक संस्थाए व जिला प्रशासन गंभीरता से एक दूसरे का सहयोग करते रहते है।पुलिस प्रशासन जब निरंकुश रहती है तो आंदोलन के माध्यम से व्यापार मण्डल उन्हें चेताती रहती है।जब वे गुड वर्क करते है तो संगठन उनका सम्मान भी करता है।
मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक आर.के.भारद्वाज ने कहा की ऐसे आयोजन पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते है।संस्थाओ का सहयोग जिन जनपदों को मिलता है वहाँ प्रशासनिक मशीनरी चौगुनी ताक़त से आगे बढ़ती है।प्रशासन भी इस वृहद समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है।
मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि ने कहा कि व्यापारी वर्ग सदैव अपनी संस्था सुरक्षा को ही महत्व देता है।जब प्रशासन हमे व्यापार करने का शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध करता है तो व्यापार की सुगमता और सरलता बढ़ती है।व्यापारी समाज सहजता के साथ प्रशासन के सबसे सहयोगी वर्ग होता है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा पुलिस टीम के तमाम गुड वर्क पर दिया गया यह सम्मान अतुलनीय है।समाज या अहम वर्ग जब हमारा मान करता है तो हमे आगे के काम में पूरी जोशो के साथ काम करने में सहयोग मिलता है।समाज व प्रशासन एक दूसरे के अहम साथी है।
इस दौरान पुलिस के सर्विलांस सेल,स्वाट टीम,एस ओजी टीम,थाना पडरी,थाना शहर कोतवाली, थाना कोतवाली देहात सहित क्षेत्राधिकारी शहर व सदर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उप महानिरीक्षक पुलिस को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव मूंदड़ा व संचालन व्यापारी नेता शैलेंद्र अग्रहरि में किया।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री अजय उपाध्यक्ष, महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, सर्राफा व्यवसाई विजय अग्रवाल, रामबाबू कसेरा, उमा बरनवाल, अमित श्रीनेत, अभिषेक केशरी,ध्रुव अग्रवाल,नारायण अग्रवाल, विन्का परिवाल,जय प्रकाश सेठ, अंकित अग्रहरि, विवेक राजपूत, शमा नवाज,प्रमोद द्विवेदी,पन्ना लाल बुंदेला,प्रदीप केशरी,संजय जायसवाल, राहुल बरनवाल, पंकज केशरी,गोपाल अग्रहरि,बिल्लू सरदार,संजय गुप्ता,रेहान खान,मोहनलाल, सनोज जैन, संजय कपूर,आनंद गुप्ता,आशुतोष सोनी,सलीम,रमेश केशरी,अमित केशरी आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं