वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर, 94 53 82 13 10,
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय किए जा रहे हैं तो वही जनपद मिर्जापुर में भी समस्त मल्टीप्लेक्स ,सिनेमा हॉल, क्लब ,डिस्को, स्विमिंग पूल एवं व्यायाम शालाएं दिनांक 2,4 ,2020 तक बंद किए जाने का आदेश जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जारी किया है ।जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा। कोरोना वायरस का संक्रमण आसानी से एक दूसरे के ऊपर फैलता है थोड़ी लापरवाही बरतने पर यह तेजी से पूरे विश्व में पांव पसार चुका है हिंदुस्तान में जागरूकता अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि छींकते समय नाक को ढककर छींके| हाथ मिलाने से परहेज की सलाह दी गई है खाने के पहले हाथ धोने का निरंतर प्रचार किया जा रहा है, तो वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के लक्षण को भी निरंतर बताया जा रहा है। क्योंकि कोरोनावायरस का सटीक इलाज ना होने की वजह से बचाव ही सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना जा रहा है | इस लिहाज से भीड़भाड़ वाले समस्त क्षेत्रों को बंद किए जाने का आदेश देकर संक्रमण को रोकने का उपाय किया जा रहा है, तो वहीं आगामी विंध्याचल में नवरात्र मेले में भीड़ को कैसे जिला प्रशासन संक्रमण मुक्त करा पाएगा इसकी भी चर्चा जोरों पर है।
मिर्जापुर में संचालित समस्त जिम, सिनेमाघर आज से बंद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5