वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सभी जनता के व्यक्तियों से अनुरोध है कि मास्क अवश्य लगाये, मास्क लगाना अनिवार्य है, कोई भी व्यक्ति चाहे सरकारी कर्मचारी हो या बैक कर्मी हो या किसी भी प्रकार का पास धारक या आम जनता हो सबको मास्क लगाना अनिवार्य है, जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये पाया जायेगा, उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। *मास्क न होने पर किसी प्रकार के साफ सुथरें कपड़े/ गमछे आदि से नाक मुहँ धक कर रहे*
मिर्जापुर में सभी को नाक मुंह ढकना आवश्यक ,
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5