समाचारमिर्जापुर में सामानों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश...

मिर्जापुर में सामानों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश 06 शातिर चोर गिरफ्तार

*मोटरसाइकिल सहित सामानों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मोटर साइकिल, 03 मोनो ब्लाक, 01 मोटर पम्प, 02 एक्सल राड, 01 साइकिल, 01 बैटरी सहित अवैध तमंचा मय कारतूस व 03 अदद अवैध चाकू बरामद —*


थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.06.2023 को वादिनी सविता देवी पत्नी कलन्दर मौर्या निवासी जयकर कला, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध पम्प, बैटरी, साइकिल आदि चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-154/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । दिनांकः 16.06.2023 को वादी शिवम पटेल निवासी डांगर केरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मोनोब्लाक मोटर चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-155/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की उक्त दोनो घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सामानों की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना लालंगज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 17.06.2023 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से सामानों की चोरी कर बिक्री करने वाले करने 06 शातिर चोर 1. बाली कुमार उर्फ रोहित पटेल, 2. राहुल बिन्द, 3. सोनू कुमार, 4. राम सुन्दर उर्फ बिन्दु, 5. महेश बिन्द व 6. सूर्यकान्त बिंद को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 अदद मोटर साइकिल, 03 अदद मोनो ब्लाक पम्प, 01 अदद मोटर पम्प, 02 अदद एक्सल राड, 01 अदद साइकिल, 01 बैटरी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज पर


मु0अ0सं0-157/23 धारा 419,420,379,411,413,414 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त बाली कुमार उर्फ रोहित पटेल के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 158/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त राहुल बिन्द, सोनू कुमार व राम सुन्दर उर्फ बिन्दु के कब्जे से 03 अवैध चाकू की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-159/2023, मु0अ0सं0-160/2023, मु0अ0सं0 161/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे सब मिल कर मोटर साइकिल, साइकिल, पम्प आदि सामानों की चोरी करते है तथा ग्राहकों की तलाश कर बेच देते है प्राप्त धनराशि को आपस में बांट कर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।

1. मु0अ0सं0-157/23 धारा 419,420,379,411,413,414 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 158/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0 159/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0 160/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0 161/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
 03 अदद मोनो ब्लाक पम्प व 01 अदद मोटरपम्प ।
 02 अदद एक्सल राड़, 01 अदद बैटरी ।
 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद चाकूस ।
 01 अदद साइकिल ।
*05 अदद मोटर साइकिल का विवरण*
1. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग नीला चेचिस नं0- MBLHAR071KHA46770 (बिना नम्बर प्लेट)
2. हीरो स्पलेण्डर रंग काला चेचिस नं0- MBLHAR084JHG65659 (बिना नम्बर प्लेट)
3.हीरो होण्डा रंग लाल चेचिस नं0- MBLHA10EJ9HE30839 (बिना नम्बर प्लेट)
4.हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेचिस नं0- MBLHA10EZBHH76423 (बिना नम्बर प्लेट)
5.हिरो एचएफ डिलेक्स रंग काला चेचिस नं0- MBLHA11EWD9J4652(बिना नम्बर प्लेट)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं