समाचारमिर्जापुर में सीज किए गए 37 ट्रैकों में से 17 ट्रक गायब...

मिर्जापुर में सीज किए गए 37 ट्रैकों में से 17 ट्रक गायब ,दो पुलिस कर्मचारी निलंबित

*दिनांक 26.12.2024 को मीरजापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र से चेकिंग के दौरान बालू, गिट्टी, भस्सी आदि से लोड 37 ट्रक को सीज कर हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था । ट्रकों की निगरानी हेतु उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता व हे0कां0 सोम्मर यादव की ड्यूटी लगायी गयी थी । 26/27.12.2024 की रात्रि में हाजीपुर मंडी से चोरी छिप्पे 17 ट्रक वहां से भाग गये ।

सूचना पर अदलहाट पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तगण 1. बाल किशुन यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी बलिया खुर्द थाना चिकया जनपद चन्दौली, 2. सूरज पुत्र अकालू निवासी गोठानी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र व 3. सुनील यादव पुत्र धर्म देव यादव निवासी विशुनपुरा थान जंगीपुर जनपद गांजीपुर को गिरफ्तार कर 07 ट्रक को बरामद कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

‘अभिनन्दन’ द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता तथा हे0कां0 सोम्मर यादव को तत्काल प्रभाव से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है । मुकदमें से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।*

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं