मिर्जापुर में सुबह से बारिश, मौसम में घुली ठंडक

94

मिर्जापुर, 3 अक्टूबर। जिले में शुक्रवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बूंदाबांदी से जहाँ लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं हल्की ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया है।

सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा और कई स्थानों पर तेज बारिश भी हुई। बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। किसानों के चेहरों पर भी खुशी झलक रही है, क्योंकि खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ फसलों को फायदा होगा।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।