मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के लंबित प्रकरणों में मंडलायुक्त ने सी0एम0ओ0, डिप्टी सी0एम0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं जमालपुर पी0एच0सी0 के संबंधित बाबू, वरिष्ठ सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं माह जून का वेतन अवरुद्ध किये जाने का दिया निर्देश
राज्य सरकार के मण्डल अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक दावों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का किया गया आयोजन
मीरजापुर 21 जून 2023- मंडलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय, सभागार में राज्य सरकार के मण्डल के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक दावों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने
अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानवृत्तिक लाभों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्परता पूर्वक करें। साथ ही आगामी पेंशन अदालत में संबंधित आहरण वितरण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्रावली का परीक्षण कर/प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रकरणों में मंडलायुक्त द्वारा सुनवाई स्थल पर ही वित्त नियंत्रक, महानिदेशक, परिवार
कल्याण, लखनऊ से बजट उपलब्ध कराये जाने के लिए दूरभाष पर वार्ता की गयी और वित्त नियंत्रक, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से दूरभाष पर वार्ता कर पुनरीक्षण प्राधिकार-पत्र निर्गत कराया गया। पेंशन अदालत में विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण संबंधित 39 दावे सुने गये, जिनमें से 11 मामलों का स्थल पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 28 प्रकरणों को एक सप्ताह से
लेकर एक माह के तक निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंधित लंबित प्रकरणों पर समयान्तर्गत कार्यवाही न किये जाने के कारण मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0एम0ओ0, डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 मुकेश एवं जमालपुर पी0एस0सी0 के एम0ओ0सी0एच0 डाॅ0 राजन एवं संबंधित बाबू और दिलीप, वरिष्ठ सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं माह जून, 2023 का वेतन अवरुद्ध किये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अजय श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तत्काल स्थानान्तरित किये जाने
का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक, को पेंशन अदालत में अनुपस्थिति के संबंध स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर आयुक्त (प्रशा0) रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त (न्यायिक) अभय कुमार पाण्डेय, पेंशन निदेशक के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पति त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी (प्रभारी संयोजक अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन) सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) सत्य प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, एवं पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।