समाचारमिर्जापुर में हैंडपंप बनाते वक्त करंट की चपेट में आने से एक...

मिर्जापुर में हैंडपंप बनाते वक्त करंट की चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत दो गंभीर झुलसे


*वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 14.05.2021 को समय लगभग 10.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुजड़ीह में रविकिशन पुत्र सुरेश निवासी मुजड़ीह थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र लगभग 20 वर्ष जो हैण्डपंप का मिस्त्री है, अपने गांव में रीता पुत्री जगरोशन के खराब हैण्डपंप की मरम्मत कर रहा था, हैण्डपंप का पाइप निकालते समय उपर बिजली के तार से संपर्क में आ जाने के कारण रविकशन, रीता व मोहन पुत्र बेचन करंट लगने से घायल हो गया, जिनको उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रविकिशन की उसकी मृत्यु हो गयी, रीता व मोहन को चिकित्सको द्वारा ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर , आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं