समाचारमिर्जापुर में 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख का...

मिर्जापुर में 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख का गांजा बरामद

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख का गांजा बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन में दिनांकः28.12.2023 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बेलखरा मोड़ बहद ग्राम बेलखरा से 03 नफर अभियुक्तगण 1. दीपक शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी ग्राम छपरी थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र, 2. रंजीत गोड़ पुत्र फिरोज कुमार गोड़ निवासी पटेहरा कलां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 3. अरविन्द राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी ग्राम मुस्तफाबाद रैता थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से पीठ्ठू बैंग में कुल 22 किलो 950 ग्राम अवैध गांज (अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख) बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-291/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. दीपक शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी ग्राम छपरी थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. रंजीत गोड़ पुत्र फिरोज कुमार गोड़ निवासी पटेहरा कलां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
3. अरविन्द राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी ग्राम मुस्तफाबाद रैता थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी,उम्र करीब-22 वर्ष।
*बरामदगी विवरण —*
 22 किलो 950 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख).
 03 अदद मोबाइल फोन व 1020 रूपये बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0स0-291/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —*
बेलखरा मोड़ बहद ग्राम बेलखरा से, दिनांकः 28.12.2023 को ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अहरौरा-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं