मिर्जापुर में 07 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —

161

1. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद —*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.01.2024 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 363,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः22.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से अभियुक्त अंकित यादव पुत्र कमला यादव निवासी ग्राम धुरकर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-12/2024 धारा 363,376डी,504,506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 22.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियों 1.महेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मछली का पुल थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2. आशुतोष साहु निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 3. श्याम छुनछुवाला निवासी धुन्धी कटरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 4. सतीश केशरवानी केशरवानी निवासी मुकेरीबाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 5. विनोद जायसवाल निवासी भैसहिया टोला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 6. दीपक जायसवाल निवासी जंगीरोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 7. सचिन केशरवान निवासी तुलसीचौक थाना को0कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसमें मौके से मालफड़ से 14510/- रूपये व 104 ताश का पत्ता बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-22/24 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना कछवां-01
थाना अदलहाट-02
थाना हलिया-04
थाना लालगंज-01

थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-03