मिर्जापुर में 17–18 जनवरी को छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

17–18 जनवरी को छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
फीडर टाउन नंबर–1 और 2 पर होगा मेंटेनेंस कार्य
मीरजापुर।
132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र-सिविल लाइन से जुड़े 11 केवी फीडर टाउन नंबर–1 एवं टाउन नंबर–2 पर बिजनेस प्लान 2024–25 के अंतर्गत विभाजन कार्य किया जाना है।

इस कार्य के चलते संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 17 और 18 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग के अनुसार, दोनों दिनों में निर्धारित समयावधि के दौरान फीडर टाउन नंबर–1 और टाउन नंबर–2 से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बाधित अवधि को ध्यान में रखते हुए पानी और अन्य आवश्यक कार्य पहले ही पूरे कर लें।
अधिशासी अभियंता आर.के. यादव ने बताया कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य के सफल और शीघ्र संपादन के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें