*अनुमानित कीमत ₹ 60 लाख कीट्रक में लदी1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्कर गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उप-विधानसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न
कराये जानेदृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवंअपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के
समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मेंथाना पड़री, एसओजी वस्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।दिनांकः07.04.2023 कोमुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार परथाना पड़री, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पड़री क्षेत्र से सघन चेकिंग कर ट्रक वाहन संख्याःUP63T0012सवार 03 व्यक्तियों विश्वनाथ
यादव(चालक),धर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादव(खलासी) वपप्पू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया । बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक में लदी हुई कुल 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(रॉयल प्लस डिलक्स व्हीस्की व स्टार ब्लू डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड)बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0स0-62/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक अंकित वाहन संख्याःUP63T0012को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*पूछताछ विवरण —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अंग्रेजी शराब को गोवा से अरूणांचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोड करते है तथा जिसे अरूणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है । अभियुक्त पप्पू कुमार गुप्ता उपरोक्तगोवा प्रान्त की एक शराब कम्पनी में काम करता है जहां से अभियुक्त विश्वनाथ यादव(चालक) की ट्रक पर अंग्रेजी शराब को लोड करधर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादव(खलासी) व पप्पू कुमार गुप्ता के साथ बिक्री हेतु ले जाते है तथा शराब ले जाते समय उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. विश्वनाथ यादवपुत्र स्व0खड़ेरूराम यादव निवासी दुगरहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-57 वर्ष ।
2. धर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादवपुत्र श्यामधर यादव निवासी दुगरहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3. पप्पू कुमार गुप्ता पुत्र प्रभुनाथ शाह निवासी जादवपुर शुक्ला थाना यादवपुर जनपद गोपालगंज बिहार, उम्र करीब-36 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
कुल 1100 पेटी/30600 बोतल अंग्रेजी शराब
(150 पेटी/1800 बोतलप्रति 750ml, 350 पेटी/8400 बोतल प्रति 375ml व300 पेटी/14400 बोतल प्रति 180ml ब्राण्ड रॉयल प्लस डिलक्स व्हीस्की तथा 100 पेटी/1200 बोतल प्रति 750ml व200पेटी/4800 बोतल प्रति 375ml ब्राण्ड स्टार ब्लू डिलक्स व्हीस्की).
एक अदद ट्रक वाहन संख्याः UP63T0072(अंकित वाहन संख्याःUP63T0012)
*पंजीकृत आभियोग —*
मु0अ0सं0-62/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष पड़री अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांसमय पुलिस टीम ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15000 /- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*