मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों को दिलाई गई ‘कैडैवरिक ओथ’

मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों को दिलाई गई ‘कैडैवरिक ओथ’

मिर्जापुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर में शनिवार को नव प्रवेशित एमबीबीएस सत्र 2025-26 के छात्र-छात्राओं के लिए ‘कैडैवरिक ओथ’ (Cadaveric Oath) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा में शव विच्छेदन (डिसेक्शन) केवल अध्ययन का माध्यम नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मृत मानव शरीर के प्रति पूर्ण सम्मान, नैतिकता और मर्यादा बनाए रखने का आह्वान किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘कैडैवरिक ओथ’ कार्यक्रम मेडिकल छात्रों को मानव शरीर के अध्ययन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं से जोड़ता है। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वे चिकित्सा शिक्षा के दौरान मृत मानव शरीर का सम्मान करेंगे और उसका उपयोग केवल शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि शव दान करने वाले व्यक्ति और उनके परिजनों का यह योगदान चिकित्सा विज्ञान के लिए अमूल्य है, जिसके बल पर भावी चिकित्सक अपने ज्ञान और कौशल को विकसित करते हैं। शपथ ग्रहण के उपरांत एनाटॉमी विभाग के डिसेक्शन हॉल में रखे गए मृत मानव शरीर को छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विपिन कुमार ने जानकारी दी कि शव दान की परंपरा वर्ष 1957 से चली आ रही है और अब तक इस मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए 12 शवों का पंजीकरण किया जा चुका है।

इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग के शिक्षक प्रो. (डॉ.) विपिन कुमार, प्रो. (डॉ.) धर्मेन्द्र कुमार, प्रो. (डॉ.) संजीवन किशोर, डॉ. विभूति राज, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. जयदेव सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. आरती राय सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें