समाचारमिर्जापुर रात भर हुई बारिश ने ठंड का एहसास दिलाया -मिर्जापुर

मिर्जापुर रात भर हुई बारिश ने ठंड का एहसास दिलाया -मिर्जापुर

मिर्जापुर में पिछले 17 घंटे से हो रहे लगातार बरसात के चलते आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है ।हालांकि मौसम में भारी बदलाव आने की वजह से लोग गर्मी से राहत महसूस करते देखे जा रहे हैं। तापमान में भी भारी गिरावट होने के कारण पंखा कूलर एसी का प्रयोग न्यूनतम हो गया है। पंखा का प्रयोग भी लगभग नहीं के बराबर हो चला है ।आज दिनांक 27,9 ,2019 को समाचार लिखे जाने तक बरसात अनवरत झमाझम जारी है। बरसात के कारण गंगा नदी के जल स्तर वृद्धि में कोई फर्क नहीं दर्ज किया गया ।हालांकि सुबह-सुबह कलेक्ट्रेट कचहरी ऑफिस वह स्कूल आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।लेकिन मौसम के अनुसार लोग अपने घरों में मौसम के अनुकूल व्यंजन पकवान का भी आनंद जमकर ले रहे हैं ।बरसात और ठंड भरे माहौल में लोगों ने नाश्ते में पोहा पकौड़ी चाय तला पापड़ वह अन्य गरम गरम नमकीन ताजा निर्मित सामग्रियों का भरपूर इस्तेमाल किया। हालांकि कल से ही दिनभर रिमझिम रिमझिम बरसात होने की वजह से मौसम बदलने लगा था मिर्जापुर की कुछ खराब सड़कों के चलते आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गड्ढा युक्त सड़कों में चलते लोग गिरते भी नजर आए। गड्ढों में पानी भरे होने की वजह से लोगों का संतुलन बिगड़ गया और आसपास के लोगों ने गिरते लुढ़कते लोगों को उठाकर आगे के लिए रवाना किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं