समाचारमिर्जापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पेशेवर अपराधी-mirzapur

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पेशेवर अपराधी-mirzapur

आज दिनांक 22/07/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 गिरजाशंकर यादव मय हमराह , HC परवेज खां , HC मोतीचंद्र, चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नं0 02 दछिण छोर चोपन स्टेशन नाम पट्टिका के पास रे0स्टेशन चोपन बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम आशीष कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी वेदौली कलां नेवड़िया घाट थाना को0देहात जिला मिर्ज़ापुर उम्र 24 वर्ष है। अभियुक्त के कब्जे से 65 ग्राम नशीला पाऊडर अल्प्राजोलम व मु0अ0सं0 92/19 धारा 380,411 ipc से संबंधित एक जोड़ी चाँदी की पायल कीमती 3500, रु0 ,एक जोड़ी सोने की कुण्डल कीमती 6000, रु0 एक सोने की अंगूठी कीमती 7000, रु0 व मु0अ0सं0 98/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित 2230/- रु0 नगद बरामद हुआ (कुल कीमती 18730/- रु0) जिसको आज दिनांक 22/07/2019 समय 22:30 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 104/19 धारा 21/22 NDPS Act से 65 ग्राम नशीला पाऊडर अल्प्राजोलम बरामद,

अनावरित अभियोग –
1- मु0अ0सं0 92/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित एक जोड़ी पायल कीमती 3500, रु0, एक जोड़ी सोने का कुण्डल कीमती 6000 रु0 एक सोने की अंगूठी कीमती 7000/-रु0 बरामद हुआ।
2- मु0अ0सं0 98/19 धारा 380,411 ipc से 2230/- रु0 नगद बरामद हुआ

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं