मिर्जापुर रोडवेज के रैन बसेरा में जो हुआ इसके पहले कभी नहीं हुआ

मिर्जापुर स्थानीय लोगों ने दावा किया कि रैन बसेरा में दी जा रही सुविधा सिर्फ बढ़िया नहीं है बल्कि उसमें रहने वाले लोगों का स्वागत फाइव स्टार होटल के तर्ज पर किया जा रहा है।


भीषण शीतलहर में मानवीय पहल: रोडवेज परिसर में यात्रियों के लिए रैन बसेरा का उद्घाटन, विशिष्ट अतिथियों की तरह हुआ स्वागत
मीरजापुर।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से यात्रियों और राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से रोडवेज परिसर में नवनिर्मित अस्थायी रैन बसेरा का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान यात्रियों को लंच पैकेट का वितरण भी किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज परिसर में पहले से रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका द्वारा इसमें कई अतिरिक्त मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। रैन बसेरा में यात्रियों के लिए कंबल, रजाई, गद्दे, हीटर, अलाव और पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है।
इस अस्थायी रैन बसेरा में एक साथ 40 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है, जिसमें महिलाओं के लिए अलग स्थान सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह नगर के विंध्याचल और घंटाघर क्षेत्र में भी रैन बसेरा की व्यवस्था कराई गई है, ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान रैन बसेरा में ठहरने वाले यात्रियों और राहगीरों का स्वागत इस तरह किया गया मानो वे कोई विशिष्ट अतिथि हों। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं लोगों से संवाद कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली और उन्हें भोजन पैकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से आगे भी यात्रियों के लिए लंच पैकेट और चाय की व्यवस्था कराने का प्रयास जारी रहेगा, जिससे इस कड़ाके की ठंड में किसी को परेशानी न हो।
इस अवसर पर सभासद हुकुम मौर्य, सेक्टर संयोजक विभूति नारायण मिश्रा, जसविंदर सिंह सरना, मृत्युंजय सिंह, बूथ अध्यक्ष शंकर लाला मौर्य, हरिशंकर प्रजापति, बूथ अध्यक्ष अभिषेक बरनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें