नव निर्मित ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का फीता काटकर जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
मीरजापुर, 05 जनवरी, 2022- स्थानीय आई0टी0आई0 परिसर में रूपया 3.18 करोड़ की लागत से नव निर्मित ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट का आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये शुभारम्भ किया। लाइसेंस सम्बन्धी समस्त कार्य आज से ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट के प्रांगण से ही किया जायेगा। शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण किया तथा कम्प्यूटर से ड्राविंग टेस्ट कार्य को स्वयं माउस दबाकर दो आवेदको को दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने हेतु ड्राविंग लाइसेंस टेस्ट का परीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब दो पहिया, चार पहिया व बडे़ वाहनो के लिये ड्राविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया यही से होगी यह ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट तकनीकी विधि से बना हुआ है वाहन चालक ट्रायल के लिये भी यहाॅ रनवे भी बनाया गया हैं। उन्होने बताया कि इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है आज कार्यालय में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट में पहले दिन लाइसेंस सम्बन्धी कार्य के लिये कुल 17 आवदेक उपस्थित हुये थें। जिनमें से 02 आवेदक सफलता पूर्वक ड्राविंग टेस्ट पास कर सकें। शेष 15 अभ्यर्थी ड्राविंग टेस्ट में असफल रहें। उन्होने बताया कि स्थायी लाइसेंस में कुल 13 आवेदक उपस्थित हुये जिनमें से 02 आवदेक वाहन चलाने हेतु ड्राविंग टेस्ट में सफल हो सकें। उन्होने बताया कि एक आवेदक अनुपस्थित रहा। कुल 33 आवेदको के लाइसंेस का नवीनीकरण टेस्ट प्रक्रिया का अनुपालन करते हुये किया गया। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, ए0आर0टी0ओ0 राजेश कुमार वर्मा, ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन, ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन द्वितीय दल विवेक कुमार शुक्ला, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन/प्रवर्तन, आई0टी0आई0 कालेज के प्राचार्य पुष्पेंन्द्र सिंह, सम्भागीय निरीक्षण के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।