मिर्जापुर शहर में जाम बना नासूर, सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की उठी ज़ोरदार मांग

मिर्जापुर शहर में जाम बना नासूर, सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की उठी ज़ोरदार मांग

उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन लगने वाला भीषण जाम अब आम जनजीवन के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। लगातार बढ़ती ट्रैफिक अव्यवस्था और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के दुष्परिणाम अब साफ तौर पर दिखाई देने लगे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि स्थानीय निवासी, व्यापारी वर्ग और प्रबुद्धजन एक सुर में सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की मांग करने लगे हैं।
शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती है। खासतौर पर शास्त्री ब्रिज, इमामबाड़ा त्रिमोहनी चौराहा, पक्के घाट, पुरानी बजाजी, सुंदरघाट, बसनहीं बाजार और घंटाघर जैसे इलाके जाम से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है, वहीं एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को भी निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
त्रिमुहानी चौराहे,पक्के घाट और पुरानी बजाजी इलाके में स्थिति और भी भयावह बताई जा रही है। यहां सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण, ठेले-खोमचे और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण दिनभर जाम लगा रहता है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार जाम के चलते ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे कारोबार पर सीधा और नकारात्मक असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर समय-समय पर अभियान तो चलाए जाते हैं, लेकिन वह केवल औपचारिकता बनकर रह जाते हैं। कुछ दिनों बाद फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन स्थायी समाधान के तौर पर सड़कों का चौड़ीकरण कराए और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त व निरंतर कार्रवाई करे।
अब शहर के घर-घर से यही आवाज उठ रही है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जाम की समस्या और विकराल रूप ले सकती है। लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता में लेते हुए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करेगा, ताकि मिर्जापुर शहर को जाम से


निजात मिल सके और सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें