लगभग पांच माह में पूर्ण हो जायेगा शास्त्री सेतु के मरम्मत का कार्य
मीरजापुर 15 जून 2023- शास्त्री सेतु के मरम्मत हेतु शासन से रूपये 748.11 लाख की स्वीकृति प्रदान होने के बाद लगभग साढ़े 4 से 5 माह में इसे पूर्ण करा दिये जाने के निर्देश दिये गये
हैं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा मरम्मत कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गयी थी। जिसमें निविदा में मे0 आर0एण्ड एम इंटरनेंशन प्रा0 लि0 मुम्बई द्वारा प्रतिभाग किया गया था एवं न्यूनतम पाया गया था। उपरोंक्त फर्म को स्ंजजमत व Latter of Acceptance दिनांक 13 जून 2023 को निर्गत कर दिया गया था। उपरोक्त फर्म दो सप्ताह के अन्दर सभी
औपचारिकताए पूर्ण करते हुये प्रारम्भ करा देगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि कार्य प्रारम्भ के दौरान के आवागमन सेतु पर जिस तरह से चल रहा है उसी तरह से चलता रहेगा। ऊपरी सतह पर मरम्मत कार्य करते समय
कुछ समय तक के लिये सेतु बन्द रखा जायेगा। सेतु के मरम्मत का कार्य लगभग साढ़े 04 से 05 माह में पूर्ण करा दिया जायेगा।