मिर्जापुर संभागीय परिवहन अधिकारी केडी सिंह गौर का स्थानांतरण अलीगढ़ के लिए कर दिया गया है ।केडी सिंह गौर मिर्जापुर में अपने अच्छे कार्यकाल के लिए जाने जाते हैं। इतनी जल्दी केडी सिंह गौर के ट्रांसफर होने की सूचना से तमाम विभागीय लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी उनसे मिलने पहुंचे। लोगों ने बताया कि जबसे केडी सिंह गौर बतौर संभागीय परिवहन अधिकारी मिर्जापुर में तैनात रहे विभागों में लोगों का काम तेजी से हो रहे थे। सड़क सुरक्षा के लिए तमाम अच्छे कार्य इस दौरान किए गए थे तो वही तमाम परिवहन विभाग से संबंधित कामों को समय पर किए जाने के लिए भी जाने जाते हैं। ओवरलोडिंग और डग्गामार पर जबर्दस्त प्रहार और चालान उनके द्वारा कराया जाता रहा है।
मिर्जापुर संभागीय परिवहन अधिकारी केडी सिंह गौर को अब अलीगढ की जिम्मेदारी-VIRENDRA GUPTA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5